हल्द्वानी शहर के चर्चित बनभूलपुरा रेलवे भूमि प्रकरण में अतिक्रमणकारियों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. जिसके बाद अब ये बात सामने आई है कि मामले को सुप्रीम कोर्ट सुनेगा. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में 5 जनवरी को मामले की सुनवाई की जाएगी.
गौरतलब है कि सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में हल्द्वानी के शराफत खान समेत 11 लोगों की याचिका वरिष्ठ अधिवक्ता सलमान खुर्शीद की ओर से दाखिल की गई.
जिसे स्वीकार करते हुए अब सुप्रीम कोर्ट ने 05 जनवरी को सुनवाई करने को कहा है. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के द्वार पर कई लोग याचिका दाखिल कर रहे हैं.
एकाध दिन में यह सब पिटिशनर भी अपील डाल देंगे जिसके बाद मुमकिन है कि इन सभी की अपीलों पर सुप्रीम कोर्ट एक साथ सुनवाई करे. हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश भी सुप्रीम कोर्ट में वरिष्ठ अधिवक्ता सलमान खुर्शीद के साथ मौजूद हैं.