उत्‍तराखंड

हल्द्वानी से अल्मोड़ा को जोड़ने वाला रानीबाग डबल लेन पुल हुआ शुरू, सीएम धामी ने किया उद्घाटन

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को कुमाऊं के लोगों को बड़ी सौगात दी. ‌हल्द्वानी पहुंचे सीएम धामी ने गौला नदी पर बने डबल लेन पुल का उद्घाटन किया. सीएम धामी के उद्घाटन के बाद ही हल्द्वानी से अल्मोड़ा को जोड़ने वाला रानीबाग पुल पर आवागमन शुरू हो गया है.

बता दें कि पिछले साल अक्टूबर 2021 में आई प्राकृतिक आपदा में बना सिंगल लेन का पुल ध्वस्त हो गया था. तभी से लोगों को आने जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था.

रानी बाग टू लेन पुल के बन जाने से अब अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत और नैनीताल के पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले लोगों को काफी आसानी होगी.

7.14 करोड़ की लागत से बने इसे पुल को 22 माह में तैयार किया गया है. पुल के बनने से हल्द्वानी समेत पूरे पहाड़ के लोगों को फायदा होगा. खासकर पर्यटन सीजन के दौरान लगने वाले जाम से लोगों को निजात मिलेगी.

पुल के उद्घाटन के बाद सीएम धामी ने यहां एक जनसभा को भी संबोधित किया. इस दौरान केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री मंत्री अजय भट्ट, कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य विधायक सरिता आर्य, राम सिंह कैड़ा समेत भाजपा पदाधिकारी मौजूद थे.

Exit mobile version