उत्‍तराखंड

रुड़की: पुलिस की चेतावनी सुनते ही ग्राम प्रधान ने लौटाए ढाई लाख

0

महिला के ढाई लाख हड़पने और जाति सूचक शब्द कहने के आरोपित ग्राम प्रधान को वरिष्ठ उप निरीक्षक ने फटकार लगाई. जेल भेजने की चेतावनी दी तो ग्राम प्रधान ने मामला निपटा दिया. इस मामले को लेकर कोतवाली में काफी देर तक हंगामा होता रहा.

सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला के पति की कुछ समय पहले मौत हो गई थी. महिला का पति ठेकेदार के यहां काम करता था. हादसे के बाद ठेकेदार ढाई लाख रुपये महिला को देने के लिए पहुंचा.

उस समय महिला की हालत ठीक नहीं थी. यह रकम ठेकेदार ने ग्राम प्रधान को सौंपी थी. आरोप है कि ग्राम प्रधान ने आज तक महिला को यह रकम नहीं दी थी.

महिला ने आरोप लगाया कि जब वह रकम मांगने गई तो ग्राम प्रधान ने अभद्रता करते हुए जाति सूचक शब्द कहे और जान से मारने की धमकी दी. इस मामले में महिला ने ग्राम प्रधान और उसके भाई के खिलाफ सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस को तहरीर दी थी.

तहरीर की छानबीन में आरोपों में सत्यता पाई गई थी. इस मामले में सोमवार को सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्ष कोतवाली बुलाए थे. कोतवाली में इस मामले को लेकर दोनों पक्ष आरोप प्रत्यारोप लगाते रहे. जिससे मौके पर हंगामा हो गया.

इस मामले में वरिष्ठ उप निरीक्षक ने ग्राम प्रधान को फटकार लगाते हुए जेल भेजने की चेतावनी दी. वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि ग्राम प्रधान ने महिला की रकम वापस कर दी है. जिसके बाद दोनों पक्षों में सुलह हो गई है. दोनों पक्षों ने लिखित में सुलहनामा दिया है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version