सीएम धामी ने किया देहरादून-सहारनपुर-दिल्‍ली एक्‍सप्रेस वे का निरीक्षण, इंजीनियरों को दिए तत्‍काल काम पूरा करने के निर्देश

Must read

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

देहरादून| उत्‍तराखंड के सीएम पुष्‍कर सिंह धामी ने निर्माणाधीन देहरादून-सहारनपुर-दिल्‍ली एक्‍सप्रेस वे का निरीक्षण किया. इसके बाद उन्‍होंने कहा, देहरादून से दिल्‍ली की एलिवेटेड रूट का काम अंतिम चरण में है. जैसे ही यह पूरा होगा, यह बहुत सुविधाजनक हो जाएगा.

देहरादून से दिल्‍ली का सफर ढाई घंटे, अधिकतम तीन घंटे का रह जाएगा. लोगों का आनाजाना बहुत सुगम हो जाएगा. इसके अलावा चारधाम यात्रा में भी इसका लाभ मिलेगा. इसमें बिजली के काम अभी बाकी हैं. मैंने निरीक्षण के बाद यहां इंजीनियरों से कहा कि तत्‍काल काम पूरा कराया जाए.

सीएम धामी ने कहा कि देहरादून में दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे का कार्य अन्तिम चरण में हैं. इस एक्सप्रेसवे का तेजी से निर्माण होने पर सीएम धामी ने पीएम नरेन्द्र मोदी मोदी एवं केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का आभार भी व्यक्त किया.

उन्होंने कहा कि इस एक्सप्रेस वे के पूर्ण होने पर देहरादून से दिल्ली का सफर मात्र दो से ढ़ाई घण्टे में पूर्ण हो जायेगा. इससे जहां लोगों का आवागमन सरल होगा. चारधाम यात्रा के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को और सुगमता होगी.

सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड की आर्थिकी को बढ़ाने, पयर्टन और व्यावसायिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए भी यह प्रोजेक्ट सहायक सिद्ध होगा. इस प्रोजेक्ट में इकोलॉजी और इकोनॉमी का समन्वय करते हुए एशिया का सबसे बड़ा वाइल्डलाइफ कॉरिडोर भी बनाया गया है, जो वन्यजीवों की सुरक्षा एवं उनकी आवाजाही को मुक्त और पूर्ण तरीके से सुरक्षित बनाएगा.

- Advertisement -
- Advertisement -spot_img

More articles

Latest article