गढ़वाल उत्‍तरकाशी

पर्यटकों के लिए खुले गंगोत्री नेशनल पार्क के कपाट, 14 मई को खुलेगा धाम

Uttarakhand News

गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट सैलानियों के लिए खोल दिए गए हैं। अब सैलानी नवंबर तक पार्क की सैर कर सकेंगे। यह पहला मौका है जब पार्क के गेट गंगोत्री धाम के कपाट खोलने से पहले खोले गए हैं। गौरतलब है कि गंगोत्री धाम के कपाट 14 मई को खोले जाएंगे।

सुबह गंगोत्री धाम के पास पार्क के अधिकारियों ने पूजा-अर्चना के बाद गेट खोल दिए। गंगा का उद्गम स्थल गोमुख गंगोत्री नेशनल पार्क क्षेत्र में पड़ता है। यह स्थान गंगोत्री से 18 किलोमीटर दूर है।

इसके आसपास तपोवन, नंदनवन, कालिंदी पास के साथ शिवलिंग, भागीरथी प्रथम, द्वितीय, तृतीय जैसी अनाम चोटियां हैं। जो ट्रैकिंग और पर्वतारोहण के शौकीनों को अपनी ओर आर्कषित करती है।

हर वर्ष यहां सैकड़ों सैलानी आते हैं। गत वर्ष कोरोना संक्रमण के कारण ट्रेक सुना पड़ा रहा। लेकिन इस वर्ष मौसम को अनुकूल पाते हुए गंगोत्री धाम के कपाट उद्घाटन से पूर्व एक अप्रैल को ही गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट सैलानियों के लिए खोल दिए गए हैं।

गंगोत्री नेशनल पार्क के रेंज अधिकारी प्रताप पंवार ने बताया कि गंगोत्री नेशनल पार्क के कपाट सैलानियों के लिए खोल दिये गये हैं। जिससे अब ट्रैकिंग और पर्वतारोहण के शौकीन करने वाले पर्यटक यहां आ सकते हैं।

Exit mobile version