गढ़वाल उत्‍तरकाशी

उत्तरकाशी में दर्दनाक हादसा, मिट्टी निकालते समय पांच महिलाएं मलबे में दबी-एक की मौत

फोटो साभार -ANI
Advertisement

उतराखंड के उत्तरकाशी जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है. जिले की मोरी तहसील के गोविंद वन्य जीव विहार राष्ट्रीय पार्क क्षेत्र के फिताडी गांव में बुधवार सुबह मिट्टी निकालते समय पांच महिलाएं मलबे में दब गई. इस घटना में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जबकि एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस-प्रशासन की ओर से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

जिला आपदा कन्ट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह फिताड़ी गांव की सूरी पत्नी विद्वान सिंह उम्र 30 वर्ष, कस्तूरी पत्नी ज्ञान सिंह उम्र 33 वर्ष ,सुशीला पत्नी रणवीर सिंह उम्र 35 वर्ष, विपिना पत्नी रामलाल, 26 वर्ष, राजेंद्री पत्नी बहादुर सिंह उम्र 26 वर्ष घर के चूल्हे व मकान को लेपने के लिए मिट्टी निकालने गई थी.

इसी दौरान पहाड़ी से मलबा आ गिरा और वह मलबे में दब गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने महिलाओं को मलबे से बाहर निकाला। लेकिन सूरी पत्नी विद्वान सिंह की पीएचसी स्वास्थ्य केंद्र मोरी लाते समय मौत हो गई. जबकि एक विपिना उम्र 26 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना की सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस, पुलिस टीम, एसडीआरएफ टीम और राजस्व उपनिरीक्षक घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है.

ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने उत्तरकाशी जनपद की मोरी तहसील के फिताड़ी गांव में मनरेगा अंतर्गत काम करने गई 5 महिलाओं की मिट्टी खोदते समय मिट्टी में दबने की तथा गंभीर रूप से घायल एक महिला की मृत्यु के दर्दनाक हादसे के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं.

उन्होंने जनपद उत्तरकाशी के जिलाधिकारी से दूरभाष पर घटना की जानकारी ली तथा घायलों को तत्काल उचित उपचार दिलाए जाने तथा हताहत महिला के परिजनों को वाजिब राजकीय मदद दिलवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गांव के पास मिट्टी निकालने गई 5 महिलाओं के मिट्टी में दबने तथा घटना में गंभीर रूप से घायल सूरी (30 वर्ष) पत्नी विद्धान सिंह की सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोरी ले जाते समय दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से मृत्यु होने की सूचना है.



Exit mobile version