देहरादून: सिलेंडर फटने से घर में लगी आग, चार बच्चे जिंदा जले

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से बहुत ही दुखद खबर सामने आई है. यहां एक बहुमंजिला मकान में सिलेंडर फटने से आग लग गई, जिससे चार बच्चे जिंदा जल गए हैं. इस अग्निकांड में चार मासूमों की मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है. वहीं, आग बुझाने के लिए आई फायर ब्रिगेड की गाड़ी में पानी न होने पर भी ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया.

जानकारी के अनुसार, विकासनगर के त्यूणी पुल के पास शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त सूरत राम जोशी का घर है. बताया जा रहा है कि बहुमंजिला मकान में कई परिवार रहते थे. शाम को लगभग बजे घर से आग की लपटें निकलती दिखाई दीं और उसके बाद तीन-चार धमाकों की आवाज आई. जिस पर लोग उस ओर दौड़ पड़े. आग का विकराल रूप देख कर वहां अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों का कहना है कि आवाज सिलेंडर फटने जैसी रही है.

आग लगने पर लोगों ने फायर ब्रिगेड को फोन किया. सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची, लेकिन उसमें पानी ही नहीं था, जिस वजह से तुरंत आग बुझाने का कार्य शुरू नहीं किया जा सका. इस वजह से आग और विकराल हो गई. बिना पानी के आए फायर ब्रिगेड की गाड़ी को देखकर ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया. सीएफओ राजेंद्र खाती के अनुसार हिमाचल के जुबल और उत्तरकाशी के मोरी से वॉटर टैंकर मौके पर पहुंचे. एक गाड़ी विकासनगर से भी भेजी गई तब जाकर आग को बुझाया गया. इस अग्निकांड में ढाई वर्ष की सेजल, पांच वर्षीय मिष्टी, नौ साल की सोनम और दस साल की रिद्धी की मौत हो गई.

उधर, ग्रामीणों का आरोप है कि तत्काल फोन के करने के बावजूद घटनास्थल से लगभग डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौजूद थी, लेकिन तब भी गाड़ी को आने में बीस मिनट का समय लग गया. गाड़ी से आग बुझाने के लिए पानी डालना शुरू किया ही था कि पानी खत्म हो गया.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तब तक मकान के सिर्फ एक ही कमरे में आग लगी थी. अगर फायर ब्रिगेड की गाड़ी में पानी होता तो आग को तुरंत बुझाया जा सकता था और इससे चार मासूमों की जान भी बच जाती. बताया जा रहा है कि मकान के निचले हिस्से में एक राशन का गोदाम, एक फर्नीचर की दुकान और एक सिलाई की दुकान थी. जो आग में खाक हो गयी.




मुख्य समाचार

राशिफल 19-12-2024: आज गुरुवार को क्या कहते आपके सितारे, जानिए

मेष (Aries):आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. कार्यक्षेत्र में नए...

उत्तराखंड में जनवरी 2025 से लागू होगी समान नागरिक संहिता: सीएम धामी

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि उत्तराखंड...

मुंबई: गेटवे ऑफ इंडिया के पास समुद्र में पलटी नाव, 13 लोगों की मौत-कई लापता

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के पास यात्रियों से भरी...

Topics

More

    मुंबई: गेटवे ऑफ इंडिया के पास समुद्र में पलटी नाव, 13 लोगों की मौत-कई लापता

    महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के पास यात्रियों से भरी...

    राशिफल 19-12-2024: आज गुरुवार को क्या कहते आपके सितारे, जानिए

    मेष (Aries):आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. कार्यक्षेत्र में नए...

    दिल्ली: एजजी वी के सक्सेना ने सीएम आतिशी को लिखा पत्र, किया ये आग्रह

    दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने मुख्यमंत्री आतिशी...

    Related Articles