ऋषिकेश चीला मार्ग पर दर्दनाक हादसा, दो रेंजरों समेत चार की मौत- नई गाड़ी का ट्रायल कर रहे थे अधिकारी

उत्तराखंड से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है. ऋषिकेश चीला मार्ग पर सोमवार शाम को दर्दनाक हादसा हो गया. हादसे में दो रेंजर समेत चार की मौत हो गई.

मिली जानकारी के मुताबिक विभागीय अधिकारी नई गाड़ी का ट्रायल कर रहे थे. तभी यह दर्दनाक हादसा हो गया. हादसे में दो अधिकारियों समेत चार की मौत हो गई जबकि पार्क की वन्य जीव प्रतिपालक चीला नहर में गिर कर लापता हो गई है. वहीं घटना में पांच अन्य लोग घायल हैं. जिनको उपचार के लिए एम्स में भर्ती किया गया है. मरने वालों में पीएमओ में तैनात एक वरिष्ठ अफसर के भाई भी शामिल हैं.

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार शाम करीब पांच बजे पार्क के चीला रेंज में एक इंटरसेप्टर वाहन का ट्रायल किया जा रहा था. पार्क प्रशासन को वाहन पेट्रोलिंग व जानवरों के रेस्क्यू के लिए मिला था. ट्रायल के लिए वाहन में वन्य जीव प्रतिपालक आलोकी, वन क्षेत्राधिकारी शैलेश घिल्डियाल, उपवन क्षेत्राधिकारी प्रमोद ध्यानी, चिकित्सक राकेश नौटियाल के अलावा कुलराज सिंह, हिमांशु गोसाई, सैफ अली खान, अंकुश, अमित सेमवाल व अश्विन बीजू सवार थे. बताया जा रहा है कि वाहन चीला से ऋषिकेश की ओर आ रहा था.

चीला विद्युत गृह से कुछ आगे अचानक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराया. और बाद में चीला शक्ति नहर के पैराफिट से जा टकराया. पेड़ से टकराने के दौरान कुछ लोग छिटक कर खाई में जा गिरे. वहीं वाहन में सवार वन्य जीव प्रतिपालक आलोकी नहर में जा गिरी.

हादसे की सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. घायलों को ऋषिकेश एम्स में भर्ती किया गया है. बताया जा रहा है कि हादसा टायर फटने की वजह से हुआ है. फिलहाल पुलिस जांच कर रही है.

चीला रेंज में वाहन दुर्घटना पर मुख्यमंत्री ने जताया शोक
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऋषिकेश के चीला रेंज में हुई वाहन दुर्घटना में वन विभाग कर्मचारियों की आकस्मिक मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने वाहन दुर्घटना में मारे गए कार्मिकों की आत्मा की शांति व शोक संतप्त परिवारजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की। साथ ही उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की भी कामना की है।

मृतक
1- शैलेश घिल्डियाल (रेंज अधिकारी)
2- प्रमोद ध्यानी (उप वन क्षेत्राधिकार)
3- सैफ अली खान पुत्र खलील उल रहमान
4- कुलराज सिंह

घायल
1- हिमांशु गोसाई पुत्र गोविंद सिंह (वाहन चालक)
2- राकेश नौटियाल राजाजी नेशनल पार्क
3- अंकुश
4- अमित सेमवाल (चालक)
5- अश्विन बिजू (24 वर्ष) (चालक)

लापता
1- आलोकी (वन्य जीव प्रतिपालक)

चीला शक्ति नहर बंद कराई
राजाजी टाइगर रिजर्व में कार दुर्घटना के बाद जिला प्रशासन की ओर से चीला शक्ति नहर को बंद करा दिया गया है. चीला शक्ति नहर में राजाजी टाइगर रिजर्व की वन्यजीव प्रतिपालक आलोकी के गिरने के बाद एसडीआरएफ की ओर से शक्ति नहर में सर्च अभियान चलाया जा रहा था. रात करीब 7:45 बजे प्रशासन की ओर से शक्ति नहर को बंद कर दिया गया है. पशुलोक बैराज कंट्रोल रूम से बताया गया कि शक्ति नहर को बंद कर दिया गया है, अग्रिम आदेशों तक नहर बंद रहेगी.

मुख्य समाचार

बीजेपी सांसद फांगनोन कोन्याक ने राहुल गांधी पर लगाए ये गंभीर आरोप

संसद में गुरुवार को हुए धक्का कांड पर आरोपों...

अब कोई भी प्राइवेट स्कूल नहीं बढ़ा सकते है फीस, ये है नियम

प्राइवेट स्कूल अक्सर अपनी मनमानी फीस को लेकर सुर्खियों...

देहरादून: सरकारी विभागों में स्थानीय उत्पादों की खरीद के आदेश जारी

देहरादून| राज्य सरकार के अधीन विभिन्न विभाग और सरकारी...

Topics

More

    अब कोई भी प्राइवेट स्कूल नहीं बढ़ा सकते है फीस, ये है नियम

    प्राइवेट स्कूल अक्सर अपनी मनमानी फीस को लेकर सुर्खियों...

    देहरादून: सरकारी विभागों में स्थानीय उत्पादों की खरीद के आदेश जारी

    देहरादून| राज्य सरकार के अधीन विभिन्न विभाग और सरकारी...

    Related Articles