उत्तराखंड के जंगलों में आग लगाकर बनाई रील, वीडियो वायरल हुआ तो पड़े लेने के देने

उत्तराखंड के जंगलों में आग लगाकर रील बनाने का शौक बिहार के तीन युवकों को भारी पड़ गया. पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया. तीन का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था, जिसमें तीनों कहते दिखाई दे रहे हैं कि, हमारा काम है आग लगाना और आग से खेलना, पहाड़ को जलाकर भस्म करना, आग से खेलने वालों से कभी भी टक्कर नहीं लेना चाहिए. बता दें कि पिछले कई दिनों से पहाड़ी राज्य उत्तराखंड के जंगलों में आग लगी हुई है.

बता दें कि बिहार के रहने वाले इन तीन युवकों ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें उन्होंने ये सब बातें कही थी. इस वीडियो के सामने आने के बाद जब प्रशासन ने इसकी जांच की तो वीडियो चमोली जिले के गैरसैंण मेहलचौरी का निकला. इस पर पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने जांच के बाद तीनों युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

बता दें कि शनिवार को उत्तराखंड के जंगल की आग का वीडियो सामने आया था. जिसमें ये तीनों युवक दिखाई दे रहे थे. जिसकी जांच करने पर यह वीडियो चमोली जिले के गैरसैंण मेहलचौरी के होने की बात पता चली. इसमें युवक जंगल की आग को बढ़ावा देते नजर आ रहे थे. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों बृजेश कुमार, सलमान व सुखलाल को गिरफ्तार कर लिया. तीनों ग्राम अगरवा थाना मजोलिया, जिला बेतिया प. चंपारण के रहने वाले हैं.

गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने तीनों को जिला कारागार पुरसाड़ी भेज दिया है. इस मामले में पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग प्रमोद शाह ने बताया कि वीडियो की जांच व स्थानीय ग्रामीणेां के बयानों के आधार पर तीनों युवकों को गिरफ्तार किया गया है.

मुख्य समाचार

राशिफल 23-12-2024: आज राशियों पर रहेगी शिवजी की विशेष कृपा

मेष राशि-मेष राशि वालों के ऊपर आज शिव जी...

सीएम धामी ने किया 188.07 करोड़ की 74 योजनाओं का लोकर्पण और शिलान्यास

रविवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कनक चौक,...

Topics

More

    राशिफल 23-12-2024: आज राशियों पर रहेगी शिवजी की विशेष कृपा

    मेष राशि-मेष राशि वालों के ऊपर आज शिव जी...

    पीएम मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान, ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ से नवाजा

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज यानी रविवार को कुवैत...

    Related Articles