हरिद्वार: पूर्व सीएम हरीश रावत पानी में ही देने लगे धरना, जानिए वजह

उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण हरिद्वार जिले में कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति है. जबकि कई इलाके बाढ़ से जूझ रहे हैं. पिछले चार दिनों से साऊथ सिविल लाइन रुड़की में भरे पानी को लेकर आज पूर्व सीएम हरीश रावत मोके पर पहुँचे. पूर्व सीएम इलाके में भरे हुए पानी मे ही धरने पर बैठ गए. इस दौरान उनके साथ सैंकड़ो की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौजूद हैं.

हरीश रावत ने कहा है कि जब तक प्रशासन साऊथ सिविल लाइन के लोगों को आश्वासन नही देता तब तक वो धरने पर बैठे रहेंगे. इसके साथ ही उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा की सरकार में कोई भी व्यवस्था ठीक नही है.

पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि बारिश में पानी तो भर गया पर स्थानीय मेयर या विधायक इस चार दिनों से भरे पानी की निकासी की व्यवस्था नही कर पाए. उन्होंने कहा कि आखिरकार ये जनप्रतिनिधि होने के नाम पर क्या कर रहे हैं ? बता दें कि इस से पहले दिन में उन्होंने धरने पर बैठने की चेतावनी दी थी.

पूर्व विधायक काज़ी निज़ामुद्दीन ने भी सरकार और रूड़की के जनप्रतिनिधियों पर आरोप लगाए हैं. इसके साथ ही उन्होंने प्रशासन के लोगों पर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि इतने दिनों के बाद जलनिकासी की व्यवस्था ना कर पाना बहुत ही दुख की बात है.


मुख्य समाचार

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में भड़की हिंसा, बढ़ाई सुरक्षा-कई ट्रेन रद्द

पश्चिम बंगाल का मुर्शिदाबाद पिछले कई दिनों से हिंसा...

विज्ञापन

Topics

More

    पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में भड़की हिंसा, बढ़ाई सुरक्षा-कई ट्रेन रद्द

    पश्चिम बंगाल का मुर्शिदाबाद पिछले कई दिनों से हिंसा...

    अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे.डी. वांस 21 अप्रैल से भारत दौरे पर, द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा

    अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे.डी. वांस और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक...

    तीन नकली कोर्ट आदेश, 1.3 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने वाले बैंक को ठगा

    दिल्ली में तीन व्यक्तियों ने मिलकर एक बड़ी धोखाधड़ी...

    Related Articles