देहरादून|…. उत्तराखंड के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलक राज बेहड़ का बुखार नहीं उतरने और तेज बुखार होने के कारण उन्हें स्वास्थ्य विभाग ने इलाज के लिए दिल्ली रेफर कर दिया है. परिजनों ने उन्हें दिल्ली के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यहां बता दें कि विगत दिवस पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बेहड़ किसी काम से देहरादून गये थे. वहां से लौटने के बाद उन्होंने बुखार आ गया. इसके बाद उन्होंने जिला अस्पताल में अपने सैंपल की जांच करायी थी.
यहां उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी. इसके अलावा उनकी पत्नी और बेटे के भी सैंपल लिये गये थे. उनकी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आयी थी. जांच रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बेहड़ को उनके घर पर ही आइसोलेट कर दिया था.
यहां उनका बुखार नहीं उतर रहा था. इसकी जानकारी उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को दी. इसके बाद विभाग ने उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया. जिला नोडल अधिकारी कोरोना डॉ. अविनाश खन्ना ने बताया कि पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बेहड़ की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें होम आइसोलेट किया गया था. उन्हें तेज बुखार आ रहा था. इस कारण उन्हें दिल्ली रेफर कर दिया है.