पूर्व कैबिनेट मंत्री और बीजेपी नेता केदार सिंह फोनिया का निधन, सीएम धामी ने जताया शोक

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे केदार सिंह फोनिया का निधन हो गया है. केदार सिंह फोनिया लंबे अरसे से बीमार चल रहे थे. उत्तराखंड की सियासत में उन्होंने करीब 2 दशकों तक अपना सक्रिय योगदान दिया था.

केदार सिंह फोनिया उत्तराखंड के अलावा उत्तर प्रदेश सरकार में भी कैबिनेट मंत्री रह चुके थे. उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलन के वक्त उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी पूर्व कैबिनेट मंत्री केदार सिंह फोनिया के निधन पर शोक जताया है.

उन्होंने लिखा है कि भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री केदार सिंह फोनिया के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है. भगवान दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिवार को यह असीम कष्ट सहने की शक्ति प्रदान करें.



मुख्य समाचार

पीएम मोदी ने स्टालिन सरकार पर साधा निशाना, ‘तमिल भाषा पर गर्व तो हस्ताक्षर अंग्रेजी में क्यों!

प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के रामेश्वरम में...

Topics

More

    Related Articles