उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत की कार का देर रात एक्सीडेंट हो गया है. इस हादसे में हरीश रावत बाल-बाल बचे हैं, उन्हें मामूली चोटें आई, जिसके बाद तत्काल उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये हादसा देर रात करीब 12:00 बजे हल्द्वानी से काशीपुर की ओर जाते समय हुआ, जब उनकी कार हरियाणा मिष्ठान भंडार के सामने सड़क के मध्य लगे डिवाइडर से सीधी टकरा गई.
हादसे की आवाज सुनकर आसपास मेला देखकर लौट रहे लोग कार की ओर दौड़ पड़े. जिसके बाद तत्काल पूर्व सीएम को पास के स्थानीय अस्पताल ले जाया गया,जहां उनका इलाज किया जा रहा है.
डॉक्टरों के मुताबिक हरीश रावत को कोई बाहरी या बड़ी चोट नीहं आई है. लेकिन सबसे ज्यादा हैरानी की बात है फॉर्चुनर जैसी महंगी कार होने के बाद भी जब ये हादसा हुआ तो कार के एयर बैग भी नहीं खुले. हादसे में हरीश रावत के साथ साथ कार ड्राइवर और उनके गनर के बाल बाल बचे.