देहरादून। हिमाचल प्रदेश की तर्ज पर उत्तराखण्ड में भी सभी होटल / रेस्टोरेंट ढाबे, चाय व खान-पान की अन्य दुकानें 24 घण्टे खुले रहेंगे. पर्यटन विभाग में अपर सचिव सी रविशंकर की ओर से 29 दिसंबर को जारी आदेश में कहा गया है कि 2 जनवरी तक सभी होटल, रेस्टोरेंट आदि 24 घण्टे खुले रहेंगे.
नये साल में सैलानियों को लुभाने के लिए उत्तराखण्ड सरकार का यह एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व हिमाचल सरकार के होटल, रेस्टोरेंट व ढाबे 24 घण्टे खुले रखने का आदेश किया था.
नववर्ष, 2023 के दृष्टिगत उत्तराखण्ड राज्य में पर्यटकों के अत्यधिक संख्या में आने की संभावना है. अतः पर्यटकों को सुविधाएं उपलब्ध कराये जाने हेतु दिनांक 30 दिसम्बर, 2022 से दिनांक 02 जनवरी, 2023 तक जनहित में उत्तराखण्ड राज्य के सभी होटल / रेस्टोरेंट ढाबे, चाय व खान-पान की अन्य दुकानें 24 घण्टे खुला रखने की इस शर्त के साथ अनुमति दी जाती है कि सुसंगत नियमों का अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा.