उत्‍तराखंड

उत्तराखंड की फूलों की घाटी में खिल गए फूल, पर्यटक एक जून से कर सकेंगे दीदार

Advertisement

फूलों की घाटी, जो विश्व धरोहर स्थलों में से एक है, इस समय विभिन्न प्रजातियों के फूलों की बहार छाई हुई है। जब पर्यटक एक जून को यहां आएंगे, तो उन्हें अनेक प्रकार के रंग-बिरंगे और सुगंधित फूलों का अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा। घाटी का यह अद्वितीय प्राकृतिक सौंदर्य पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर देगा।

एक जून से यह घाटी औपचारिक रूप से पर्यटकों के स्वागत के लिए खोल दी जाएगी, जिससे वे इस अनुपम प्राकृतिक दृश्य का आनंद ले सकें।

वन क्षेत्राधिकारी चेतना कांडपाल की अगुवाई में घाटी का निरीक्षण करने वाली टीम ने बताया कि इस समय घाटी में विभिन्न प्रकार के फूल खिल चुके हैं। उन्होंने उल्लेख किया कि घाटी में वर्तमान में वन अज्वाइन, रतनजोत, बज्रदंती, काकोली, प्राडूला और एल्यूम हुमली जैसी छह से सात प्रजातियों के फूल मौजूद हैं।

चेतना कांडपाल ने कहा कि इस साल घाटी में भारी बर्फबारी हुई है, जिससे यहां पर फूलों की अच्छी संख्या देखने को मिल रही है और आगे भी बेहतर फ्लावरिंग होने की संभावना है।

Exit mobile version