खटीमा। खटीमा में गुरुवार की देर रात्रि एक बड़ा हादसा हो गया. जहां शारदा नहर लोहियाहेड पावर हाउस के पास कार अनियंत्रित हो कर घुस गई.
हादसे में एक कार चालक, एक महिला, तीन बच्चों समेत पांच की डूबने से मौत हो गई. पुलिस ने देर रात शव कार से निकले. इस हादसे से कोहराम मचा हुआ है.
जानकारी के अनुसार नगरा तराई निवासी मोहन सिंह धामी की कार नहर में घुस गई. हादसे में लोहिया हेड पावर हाउस में कार्यरत महिला द्रोपदी चंद, उसकी 7 वर्षीय ज्योति, द्रोपदी के भाई अंजनिया निवासी मोहन चंद की पुत्री 7 वर्षीय दीपिका, पुत्र 12 वर्षीय सोनू की मौत हो गई. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए है.