दीपावली पर हुई आतिशबाजी के चलते राजधानी दून की आबोहवा जहरीली हो गई। इस साल एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) पिछले साल के मुकाबले 35 अंक ऊपर चढ़ गया।
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक नौ नवंबर से लेकर दीपावली के दिन यानी 14 दिसंबर तक एयर क्वालिटी इंडेक्स में 151 अंकों की बढ़ोतरी दर्ज की गई। नौ नवंबर को एयर क्वालिटी इंडेक्स 166 था, वहीं 14 नवंबर को यह 317 पर पहुंच गया।
विशेषज्ञों के मुताबिक पिछले साल 22 अक्तूबर को एक्यूआई 191 था। जबकि 27 नवंबर को दीपावली के दिन यह 272 तक पहुंचा था।
ऐसे में पिछले साल छह दिनों में एक्यूआई में 81 अंक की बढ़ोतरी हुई थी। जबकि इस साल इसी अवधि में 151 अंकों की बढ़ोतरी दर्ज की गई।