नैनीताल: मजदूरों की झोपड़ियों में लगी आग, आधा दर्जन झोपड़िया जलकर स्वाहा

हल्दूचौड़| गुरूवार को गंगापुर कबडवाल ग्राम पंचायत के भान देव नवाड़ गांव में मजदूरों की झोपड़ियों में आग लग गई. आग से आधा दर्जन झोपड़िया जलकर स्वाहा हो गईं. जबकि चार मवेशी भी आग की भेंट चढ़ गए तीन अन्य झुलस गए. सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम ने बमुश्किल आग पर काबू पाया.

गुरूवार को सायं करीब पांच गंगापुर कबडवाल ग्राम पंचायत के भान देव नवाड़ गांव में एक मजदूर की झोपडी में आग लग गई. तेज हवा के चलते अन्य झोपड़ियों में भी आग लग गई. इसी बीच झोपड़ियों में रखे गैस सिलिंडर से तेज धमाका होने लगा. देखते-देखते आधा दर्जन से अधिक झोपड़ियां आग से स्वाहा हो गईं.

इस दौरान चार मवेशी भी आग की भेंट चढ़ गए अैर तीन झुलस गईं. वहीं मजदूरों का घरेलू सामान नष्ट हो गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे तीन दमकल वाहनों ने करीब तीन घंटे के बाद आग पर काबू पाया. समाचार लिखे जाने तक राजस्व कर्मियों द्वारा नुकसान का आंकलन किया जा रहा था.

आग से मजदूर नन्हे लाल का घरेलु सामान स्वाहा हो गया. इसके अलावा नेतराम की दो गाय आग की भेंट चढ़ गईं जबकि एक गाय झुलस गईं. भानजे की शादी के लिए टिन के बक्से में रखा 40 हजार रुपये जलकर राख हो गए. वहीं हंसा दत्त पांडे और मजदूर सोहन लाल का सामान जलकर राख हो गया.

ग्रामीण हंसा फुलारा ने साहस का परिचय देते हुए आग की लपटों में फंसे दो मासूमों 10 साल के यश व 9 साल की प्रिया को झोपड़ी से सकुशल बाहर निकाला. इस घटना में हंसा फुलारा मामूली रूप से झुलस गए. वहीं मजदूरों की झोपड़ियों में आग की सूचना पर समाजसेवियों ने मदद के लिए हाथ बढ़ाए हैं. उन्होंने अग्नि प्रभावितों के लिए भोजन का इंतजाम करने और शासन-प्रशासन से उन्हें उचित मुवावजा दिए जाने का भरोसा दिया है.

मुख्य समाचार

राहुल गांधी के ‘इंडियन स्टेट’ वाले बयान पर बवाल, एफआईआर दर्ज

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी...

Topics

More

    राहुल गांधी के ‘इंडियन स्टेट’ वाले बयान पर बवाल, एफआईआर दर्ज

    कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी...

    Related Articles