हल्द्वानी: सिंधी चौराहे पर स्थित पान भंडार में लगी आग, मची अफरातफरी

हल्द्वानी। सिंधी चौराहे पर स्थित सिंधी स्वीट्स के पास पान भंडार में मंगलवार देर रात आग लग गई. इससे चौराहे पर अफरातफरी मच गई. सूचना पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर आधे घंटे के भीतर काबू पा लिया. इससे आग आसपड़ोस की दुकान में नहीं पहुंच सकी. मौके पर दुकान स्वामी जले सामान को बाहर निकालने में लगे रहे. घटना का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है.

सिंधी चौराहे पर वरूण तेजवानी की पान भंडार की दुकान है. मंगलवार रात करीब साढ़े 12 बजे तेजवानी दुकान बंद करके गए थे. वह घर पहुंचे ही थे कि 15 मिनट बाद पान भंडार के बाहर खड़े रिक्शा चालकों ने फोन कर बताया कि दुकान से धुंआ निकल रहा है.

सूचना मिलते ही दमकल विभाग को फोन कर वह अन्य परिजनों के साथ दुकान की ओर दौड़ पड़े. इधर, सूचना मिलने पर दमकल विभाग के अधिकारी भी दो गाड़ियों को लेकर पहुंच गए. दमकल कर्मियों ने आधे घंटे मशक्कत कर किसी तरह आग पर काबू पा लिया. दुकान स्वामी तेजवानी ने बताया कि आग से फ्रिज, काउंटर समेत अन्य सामान जल गया. उन्होंने आग लगने से तीन लाख का नुकसान होने का दावा किया है.

एफएसओ गोविंद आर्य ने बताया कि दुकान के ऊपर स्थित होटल की खिड़कियों के शीशे आग की वजह से टूट गए और बोर्ड भी जल गया. उन्होंने बताया कि आग की वजह से होटल में ठहरे लोगों को बाहर निकाल लिया गया था. पान भंडार की दीवार सिंधी स्वीट्स से सटी हुई है. स्वीट्स की दुकान भी आग की चपेट में आने से बाल- बाल बच गई.

मुख्य समाचार

आम आदमी को झटका, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ें

देश में सोमवार को एलपीजी सिलेंडर के दामों में...

विज्ञापन

Topics

More

    आम आदमी को झटका, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ें

    देश में सोमवार को एलपीजी सिलेंडर के दामों में...

    Related Articles