उत्‍तराखंड

उत्तराखंड के हरिद्वार और यूएसनगर में टोल प्लाजा पर फास्टैग जरूरी, जानें रेट

Advertisement

उत्तराखंड के हरिद्वार और यूएसनगर जिले के चार टोल प्लाजा पर सोमवार से फास्टैग अनिवार्य होने जा रहा है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के निर्देश पर मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने दोनों ही जिलों के डीएम को इस व्यवस्था को लागू करने के आदेश दे दिए। दो टोल हरिद्वार और दो यूएसनगर जिले में हैं। मुख्य सचिव के अनुसार, केंद्र सरकार ने सभी टोल प्लाजा को ईटीसी लेन के रूप में परिवर्तित करने का निर्णय किया है।

यह व्यवस्था 15-16 फरवरी मध्य रात्रि से लागू होगी। यूएसनगर, हरिद्वार के चार टोल प्लाजा फास्टैग व्यवस्था से नहीं जुड़े हैं। ये भी सोमवार से जुड़ जाएंगे। दोनों जिलों के डीएम को इस दौरान भीड़ प्रबंधन और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यवाही को कहा गया है।

बहादराबाद में टोल की दरें
एनएचएआई के परियोजना निदेशक प्रदीप गोसाई ने बताया कि टोल प्लाजा के 20 किमी दायरे में स्थानीय के निजी वाहनों के लिए महीने का पास शुल्क 265 रुपये, अन्य कार-जीप और वैन के लिए एक बार गुजरने का शुल्क 75, वापसी पर 115 रुपये, मासिक शुल्क 2530 रुपये तय किया गया है।

फास्टैग नहीं तो दोगुना टैक्स
सरकार की ओर से आदेश जारी होने के बाद लोगों को बिना फास्टैग प्लाजा से गुजरना महंगा पड़ेगा। एनएचएआई के रीजनल डायरेक्टर एनके सिन्हा ने बताया कि सिर्फ एक लेन, कैश टैक्स देने वालों के लिए होगा और दोगुना टैक्स देना होगा।

Exit mobile version