उत्‍तराखंड

उत्तराखंड में ऑनलाइन होगी 9वीं तक के छात्रों की परीक्षा, तैयारियां शुरू। जानिए पूरा प्रकरण

Advertisement

उत्तराखंड| बीते मार्च से ही स्कूल कोरोना संक्रमण के कारण बंद है। आने वाले कुछ महीनो में परीक्षाओ का मौसम शुरू होने वाला है। ऐसे में सीबीएसई ने एक बड़ा निर्णय लिया है। सीबीएसई यानी कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने नौवीं तक के बच्चों की परीक्षा ऑनलाइन कराने की तैयारियां शुरू कर दी हैं।

केंद्रीय मंत्री संजय धोत्रे ने कहा की कोरोना महामारी के कारण छोटे बच्चो को स्कूल बुलाना खतरे से खाली नहीं है। ऐसे में ऑनलाइन परीक्षा एकमात्र विकल्प बचता है जिसके ऊपर अब सीबीएससी फोकस कर रही है और नौंवी तक के बच्चों की ऑनलाइन परीक्षा करवाने की तैयारी कर रही है।

उन्होंने कहा है कि 10वीं और 12वीं की बोर्ड की परीक्षाएं भी बस कुछ महीनों में आने वाली हैं। मगर सीबीएसई बच्चों के साथ कोई रिस्क नहीं लेगी और 10वीं एवं 12वीं बोर्ड की परीक्षा में भी कोई जल्दबाजी नहीं की जाएगी।

Exit mobile version