उत्‍तराखंड

पिथौरागढ़ में बड़ा हादसा, खाई में गिरा वाहन, 9 की मौत-दो घायल

फोटो साभार -अमर उजाला

पिथौरागढ़ में बड़ा सडक हादसा हुआ है. जानकारी के मुताबिक मुनस्यारी में एक वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिरा है. इसमें 9 लोगो की मौत की खबर सामने आ रही है जबकि 2 लापता बताए जा रहे है.

बताया जा रहा है कि बागेश्वर से एक परिवार के लोग वाहन में सवार होकर मुनस्यारी के होकर मंदिर में पूजा के लिए जा रहे थे. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके के लिए रवाना हो गई है.

पिथौरागढ़ आपदा कंट्रोल रूम के मुताबिक थाना नाचनी द्वारा अवगत कराया गया कि मसूरी -होकरा मोटर मार्ग पर सप्लाई गोदाम के पास एक वाहन दुर्घटना ग्रस्त होने की सूचना प्राप्त हुई है. घटनास्थल के लिए पुलिस फोर्स नाचनी, एसडीआरएफ और एम्बुलेंस व राजस्व टीम रवाना हो गई है.

हादसे के शिकार लोग बागेश्वर तहसील के कपकोट, शामा और भनार के बताए जा रहे है. घटना की सूचना प्राप्त होने पर कपकोट से एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके के लिए निकल चुकी है.


Exit mobile version