रामनगर: बीपीएल युवक- युवतियों के लिए नि:शुल्क रोजगार प्रशिक्षण का सुनहरा अवसर, दिए गए नंबर पर करें संपर्क

केंद्रीय ग्रामीण विकाश मंत्रालय, उत्तराखंड सरकार एवं इलेक्ट्रॉनिक सेवा एवं प्रशिक्षण केंद्र, कानिया रामनगर के सहयोग से दीन दयाल उपाध्याय – ग्रामीण कौशल्य योजना (DDU-GKY) कार्यक्रम के अंतर्गत SC/ST/ Minority युवक – युवतियों के लिए नि:शुल्क रोजगार प्रक्षिक्षण का सुनहरा अवसर.

इलेक्ट्रॉनिक सेवा एवं प्रशिक्षण केंद्र, कानिया रामनगर में दीन दयाल उपाध्याय – ग्रामीण कौशल्य योजना (DDU-GKY) कार्यक्रम के अंतर्गत गरीब (बीपीएल), अंत्योदय और स्वयं सहायता समूह के परिवार के सदस्यों के लिए नि:शुल्क रोजगार प्रशिक्षण कराया जा रहा हैं.

यहाँ पर प्रथम बैच के 35 छात्र-छात्राओं का चयन विभिन्न कम्पनिओं में हुआ है. यह एक पूर्ण रोजगार परक और नि:शुल्क कार्यक्रम है. यहाँ पर रहने और खाने की वयवस्था भी नि:शुल्क है. प्रशिक्षण संस्थान के मार्केटिंग कंसल्टेंट कमलेश पडलिया ने बताया की वर्तमान में टेबलेट और मोबाइल रिपेयरिंग, सोलर पी०वी० (PV) इंस्टालर (सूर्यमित्र) के प्रक्षिक्षण हेतु प्रवेश प्रारम्भ है.

इन कोर्स में नि:शुल्क रोजगार प्रशिक्षण, आवास, भोजन, कंप्यूटर क्लासेज एवं इंग्लिश स्पीकिंग की सुविधाएं प्रदान की जाएँगी. इस के अलावा संस्थान में मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग मे तीन वर्षीय डिप्लोमा (पॉलिटेक्निक) हेतु भी प्रवेश प्रारम्भ हो चुके हैं. इच्छुक अभ्यर्थी प्रशिक्षण केंद्र, कानिया रामनगर के नंबर 9536115836, 9411308631 पर संपर्क कर सकते हैं.

मुख्य समाचार

Topics

More

    30,000 से अधिक स्टार्टअप्स को मिला GeM से ₹38,500 करोड़ से ज्यादा का कारोबार अवसर

    ​सरकारी ई-मार्केटप्लेस (GeM) ने 30,000 से अधिक स्टार्टअप्स के...

    Related Articles