उत्‍तराखंड

रुड़की में पिटबुल ने किया हमला, बुजुर्ग महिला की मौत

Advertisement

पिटबुल के हमले में घायल हुई बुजुर्ग महिला ने उपचार के दौरान ऋषिकेश एम्स में दम तोड़ दिया है। सूचना पर रुड़की पुलिस एम्स पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराया। वहीं, पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई के लिए वैधानिक राय ले रही है।

दरअसल सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र स्थित ढंडेरा निवासी बुजुर्ग महिला केला देवी निवासी आठ दिसंबर की दोपहर करीब 12 बजे पोस्टऑफिस वाली गली में जा रही थी। इस दौरान पिटबुल नस्ल के कुत्ते ने उनपर जानलेवा हमला कर दिया था। शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने किसी तरह उन्हें कुत्ते से छुड़ाया था। हमले में केला देवी गंभीर रूप से घायल हो गई थीं। कुत्ते ने उनके मुंह समेत शरीर के कई हिस्सों को बुरी तरह नोच डाला था।

बता दे कि  प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने महिला को ऋषिकेश एम्स के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने महिला के बेटे संजय की तहरीर पर पिटबुल के मालिक पर केस दर्ज किया। साथ ही महिला के एम्स पहुंचकर बयान दर्ज किए गए। तभी से महिला का एम्स में ही उपचार चल रहा था। जहां महिला ने शनिवार को उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि पिटबुल के हमले में घायल महिला की मौत हो गई है। पुलिस को भेजकर एम्स में ही महिला का पोस्टमार्टम कराया गया है। इस मामले में आगे की कार्रवाई के लिए वैधानिक राय ली जा रही है।

Exit mobile version