गदरपुर में ईडी की छापेमारी के बाद हड़कंप मच गया. ईडी ने एनएच-74 घोटाले के आरोपी को हिरासत में ले लिया है. ईडी की टीम पूछताछ के लिए आरोपी को लेकर देहरादून रवाना हुई.
बता दें कि इस मामले में चरन सिंह को फर्जी तरीके से मुआवजा लेने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया था. मामले की जांच जारी हैं और चरन सिंह जमानत पर रिहा हुआ था. इस मामले की जांच एसआईटी द्वारा की जा थी.
बुधवार दोपहर करीब दो बजे ईडी ने छापा मारा. ईडी के अधिकारियों की टीम ने चरन सिंह को हिरासत में ले लिया और उसे देहरादून की ओर ले गए. इस पूरी कार्रवाई के बारे में ऊधम सिंह नगर पुलिस को भी जानकारी नहीं थी. वहीं अधिकारियों ने मीडिया कर्मियों को कोई जानकारी नहीं दी.
चरण सिंह ने रुद्रपुर रोड पर ज्ञान विहार कॉलोनी के मोड़ पर सोनालिका ट्रैक्टर एजेंसी खोली हुई है. छापेमारी में शामिल अधिकारी पुलिस बल के साथ 4 गाड़ियों में सवार होकर छापेमारी के लिए पहुंचे थे.