उत्‍तराखंड

पिथौरागढ़ में भूकंप के झटके से डोली धरती, 4.8 रही तीव्रता

सांकेतिक फोटो
Advertisement

शनिवार तड़के उत्तराखंड के सीमांत जिले पिथौरागढ़ में भूकंप के झटके से धरती डोली. सुबह 4 बजे भूकंप का तगड़ा झटका महसूस किया गया, इससे लोगों में अफरा-तफरी फैल गई और वे कड़ाके की ठंड के बीच घरों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थानों पर दौड़े. करीब 15 सेकंड बाद भूकंप शांत होने से लोगों को राहत मिली.

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी भूपेंद्र महर ने बताया कि नेपाल भूकंप का केंद्र था, इसकी तीव्रता 4.8 रिक्टर थी. जिले में इससे कहीं भी नुकसान नहीं हुआ. बताया कि चंपावत सहित अन्य जिलों में भी झटके महसूस किए गए.

Exit mobile version