उत्‍तराखंड

उत्तराखंड में एक बार फिर भूकंप के झटके, 3.4 रही तीव्रता

सांकेतिक फोटो

उत्तराखंड में शनिवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए. शाम चार बजकर 25 मिनट पर भूकंप आया. जानकारी के अनुसार ऋषिकेश भूकंप का केंद्र रहा. रिक्टर पैमाने में 3.4 तीव्रता दर्ज की गई.

इससे पहले नौ नवंबर को तड़के दो बार भूकंप आया था. भूकंप के झटके उत्तराखंड समेत उत्तर भारत में महसूस किए गए थे. रात करीब दो बजे के बाद सुबह 6.27 बजे दूसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. रात में जग रहे लोग दहशत के मारे घरों से बाहर निकल आए थे.

समाचार एजेंसी के मुताबिक भूकंप का पहला केंद्र नेपाल में था. रिक्टर स्केल में इसकी तीव्रता 6.3 नापी गई थी. भूकंप का केंद्र जमीन के 10 किलोमीटर अंदर था. वहीं दूसरा केंद्र पिढ़ोरागढ़ रहा, जिसकी तीव्रता 4.3 थी.

बता दें कि उत्तराखंड भूकंप के लिहाज से बेहद संवेदनशील सिस्मिक जोन फोर में आता है. एक बार प्रदेश ने भूकंप की वजह से बड़ी तबाही झेली है. बीते नौ नवंबर की भोर आए भूकंप ने लोगों के अंदर दहशत भर दी है.

https://twitter.com/NCS_Earthquake/status/1591387130164830209



Exit mobile version