उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट, 23 जुलाई को देहरादून में बंद रहेंगे स्कूल

देहरादून| उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक कुमाऊं रीजन के नैनीताल, चंपावत, उधमसिंह नगर, पिथौरागढ़ और बागेश्वर के लिए 23 जुलाई के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

वहीं गढ़वाल क्षेत्र के ज्यादातर जिलों में कई दौर की हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं लेकिन देहरादून, टिहरी, पौड़ी, उत्तरकाशी जिलों के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश की आशंका है.

मौसम विभाग के निदेशक डॉ विक्रम सिंह ने बताया कि अगले 5 से 7 दिन प्रदेश के अधिकतर जिलों में बारिश की एक्टिविटी बनी रहेगी. उन्होंने इसकी वजह बताते हुए कहा कि मानसून सिस्टम ऊपर की ओर शिफ्ट हो रहा है इसलिए उत्तराखंड में आने वाले दिनों में बारिश की लाइट टू मॉडरेट एक्टिविटी बनी रह सकती है. इस दौरान मौसम वैज्ञानिकों ने तेज बारिश के बीच दिन और रात के समय अधिक सतर्क रहने की सलाह भी दी है.

मौसम विभाग ने देहरादून समेत कई जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 23 जुलाई को देहरादून में भारी बारिश के साथ-साथ कही-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है. इसके अलावा सवेदनशील जगहों में भूस्खलन की आशंका है.

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के बाद जिला प्रशासन ने कक्षा एक से बाहरवीं तक संचालित होने वाले सभी शैक्षणिक संस्थाओं और आंगनबाडी केन्द्रों में अवकाश घोषित किया है.


मुख्य समाचार

हरियाणा: यूट्यूबर पत्नी और प्रेमी ने पति की हत्या कर शव नाले में फेंका

हरियाणा के भिवानी जिले में एक चौंकाने वाली घटना...

महाराष्ट्र के यवतमाल में स्टील स्टोरेज युनिट गिरने से तीन श्रमिकों की मौत

यवतमाल, महाराष्ट्र – मंगलवार शाम को यवतमाल जिले के...

विज्ञापन

Topics

More

    छत्तीसगढ़ मुठभेड़ में 13 लाख रुपये के इनाम वाले दो नक्सली ढेर

    छत्तीसगढ़, 16 अप्रैल 2025 – बस्तर जिले के जंगलों...

    Related Articles