देहरादून: तेंदुए की दस्तक के चलते एफआरआई में आम लोगों का प्रवेश बंद, पढ़े पूरी खबर

देहरादून| वन अनुसंधान संस्थान (FRI) देहरादून में तेंदुए की दस्तक के बाद लोग काफी डरे हुए हैं. पर्यटकों और स्थानीय लोगों की सुरक्षा को देखते हुए वन अनुसंधान संस्थान को 29 दिसंबर से 15 जनवरी तक बंद कर दिया गया है. वन विभाग की टीम भी तेंदुए की दस्तक से अलर्ट हो गई है.

वन अनुसंधान संस्थान (FRI) देहरादून रोजाना बड़ी संख्या में पर्यटक घूमने के लिए पहुंचे थे. इसके अलावा स्थानीय लोग भी सुबह-शाम टहलने के लिए आते हैं. ऐसे में लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वन अनुसंधान संस्थान प्रबंधन ने यह निर्णय लिया है कि आगामी 29 दिसंबर से 15 जनवरी तक पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए कैंपस को बंद रखा जाएगा.वन अनुसंधान संस्थान के कुलसचिव की तरफ से बकायदा इसके लिए पत्र जारी किया गया है.

जिसमें सीधे तौर पर गुलदार और उसके बच्चों को देखे जाने की बात कही गई है. इसमें बताया गया है कि क्योंकि इस गुलदार को कई बार देखा जा चुका है और जिस तरह एफआरआई में लोग पहुंचते हैं, उससे इस गुलदार से लोगों को खतरा हो सकता है. लिहाजा 15 जनवरी 2023 तक लोगों की अनुसंधान परिसर में एंट्री पर रोक लगा दी गई है.

बता दें कि कौलागढ़ देहरादून के आसपास के इलाकों में पहले ही वन्यजीवों की आवाजाही देखी जा चुकी है. जिसके कारण लोग यहां पर काफी डरे हुए रहे हैं. वहीं इससे पहले ही कई बार गुलदार और तेंदुए वन अनुसंधान संस्थान देहरादून में देखे जा चुका हैं.



मुख्य समाचार

राशिफल 23-12-2024: आज राशियों पर रहेगी शिवजी की विशेष कृपा

मेष राशि-मेष राशि वालों के ऊपर आज शिव जी...

सीएम धामी ने किया 188.07 करोड़ की 74 योजनाओं का लोकर्पण और शिलान्यास

रविवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कनक चौक,...

Topics

More

    राशिफल 23-12-2024: आज राशियों पर रहेगी शिवजी की विशेष कृपा

    मेष राशि-मेष राशि वालों के ऊपर आज शिव जी...

    पीएम मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान, ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ से नवाजा

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज यानी रविवार को कुवैत...

    Related Articles