उत्तराखंड में जमीन खरीदने पर धामी सरकार ने लगाई रोक, इन लोगों पर लागू होंगे ये नियम

अब उत्तराखंड में बाहरी लोग जमीन नहीं खरीद पाएंगे. राज्य की पुष्कर सिंह धामी सरकार ने इसे लेकर रविवार को बड़ा फैसला लिया. धामी सरकार ने अगले आदेश तक राज्य में बाहरी लोगों के कृषि या उद्यान के नाम पर जमीन खरीदने पर रोक लगा दी. धामी सरकार ने ये फैसला राज्य में लगातार बढ़ती जमीनों को खुर्द-बुर्द करने वाली घटनाओं में कमी लाने के लिए किया है.

राज्य सरकार ने अपने आदेश में किया है कि भू-कानून प्रारूप समिति की रिपोर्ट आने या अगले आदेश तक प्रदेश से बाहर के लोगों जमीन नहीं खरीद सकेंगे. ये आदेश उस कानून पर पर लागू होगा जिसमें जिलाधिकारी की अनुमति से राज्य में कृषि और उद्यान भूमि खरीदने की छूट थी. लेकिन सरकार ने अब इस पर रोक लगा दी.

बता दें कि उत्तराखंड में जिलाधिकारी की अनुमति के आधार पर दूसरे राज्यों के लोग जमकर कृषि योग्य और उद्यान के नाम पर जमीन खरीद रहे थे. हालांकि, सरकार ने अब इस पर भी पूरी तरह से रोक लगा दी है. रविवार को सीएम आवास पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई बैठक में इसका फैसला लिया गया. बता दें कि सरकार राज्य में नया भू-कानून लाने की तैयारी कर रही है.

सरकार ने इसे तैयार करने के लिए प्रारूप समिति का गठन किया है. इस बैठक में तय किया गया कि भू-कानून समिति की रिपोर्ट मिलने तक या अग्रिम आदेशों तक डीएम उत्तराखंड से बाहर के लोगों को कृषि और उद्यान के उद्देश्य से भूमि खरीद की अनुमति नहीं दे पाएंगे. गौरतलब है कि उत्तराखंड से बाहर के लोगों के कृषि और उद्यान के लिए जमीन खरीदने को 2004 में मंजूरी मिली थी.

बता दें कि उत्तराखंड में वहीं लोग कृषि और उद्यान के लिए जमीन खरीद सकेंगे जिनके नाम पर 12 सितंबर 2003 से पहले उत्तराखंड में अचल संपत्ति है. वहीं उत्तर प्रदेश जमींदारी और भूमि व्यवस्था अधिनियम 1950 की धारा 154 में 2004 में संशोधन किया गया.

इस संशोधन के तहत जो व्यक्ति प्रदेश में 12 सितंबर 2003 से पूर्व अचल संपत्ति के मालिक नहीं हैं वे कृषि और औद्यानिकी के उद्देश्य से भूमि खरीदने के लिए जिलाधिकारी की मंजूरी ले सकते हैं. हालांकि सरकार ने फिलहाल इसपर रोक लगा दी है. अब सिर्फ 12 सितंबर 2003 से पहले राज्य में जिन लोगों के नाम पर जमीन है, वही लोग कृषि के लिए जमीन खरीद पाएंगे.

बता दें कि उत्तराखंड में नगर निकाय सीमा यानी शहर से बाहर के इलाकों में बाहरी राज्यों के लोग 250 वर्ग मीटर तक की आवासीय जमीन ही खरीद सकते हैं. हालांकि नगरीय क्षेत्रों यानी शहरों में बाहर के लोगों के जमीन खरीदने की कोई सीमा तय नहीं है. रविवार के आदेश में सीएम धामी ने कहा कि यह निर्णय राज्य और सूबे की जनता के हित को ध्यान में रखकर लिया गया है.

राज्य में सख्त भू-कानून बने, इसके लिए पहले ही भू-कानून समिति बनाई गई थी. समिति की रिपोर्ट को कानूनों के दायरे में लाने के लिए एक प्रारूप समिति बनाई है. जब तक समिति की रिपोर्ट नहीं आ जाती तब तक राज्य में सख्त भू-कानून लागू रहेंगे.

मुख्य समाचार

मोदी सरकार ने विशाल पूंजी खर्च से सेना की ताकत को बढ़ाया

​प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने भारतीय सशस्त्र बलों...

पापुआ न्यू गिनी के न्यू ब्रिटेन में 6.9 तीव्रता का भूकंप

​पापुआ न्यू गिनी के न्यू ब्रिटेन द्वीप के तट...

BSF ने जम्मू बॉर्डर पर पाकिस्तानी घुसपैठिए को किया ढेर

जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल)...

राशिफल 05-04-2025: आज शनिवार को क्या कहते है आपके सितारे, जानिए

मेष राशि- पराक्रमी बने रहेंगे. व्यावसायिक सफलता मिलेगी. स्वास्थ्य...

Topics

More

    मोदी सरकार ने विशाल पूंजी खर्च से सेना की ताकत को बढ़ाया

    ​प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने भारतीय सशस्त्र बलों...

    पापुआ न्यू गिनी के न्यू ब्रिटेन में 6.9 तीव्रता का भूकंप

    ​पापुआ न्यू गिनी के न्यू ब्रिटेन द्वीप के तट...

    BSF ने जम्मू बॉर्डर पर पाकिस्तानी घुसपैठिए को किया ढेर

    जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल)...

    राशिफल 05-04-2025: आज शनिवार को क्या कहते है आपके सितारे, जानिए

    मेष राशि- पराक्रमी बने रहेंगे. व्यावसायिक सफलता मिलेगी. स्वास्थ्य...

    अल्मोड़ा: सीएम धामी ने किया चैत्राष्टमी मेले का शुभारंभ, 5 लाख रुपये देने की घोषणा की

    अल्मोड़ा| शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चौखुटिया...

    Related Articles