कर्नाटक चुनाव के बाद हो सकता है धामी सरकार का विस्तार

उत्तराखंड मे जल्द कैबिनेट विस्तार हो सकता है. माना जा रहा है कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के बाद कैबिनेट विस्तार के साथ ही धामी सरकार में दायित्वों का आवंटन हो सकता है.

कैबिनेट मंत्री रहे चंदन राम दास के निधन के बाद मंत्रिमंडल में एक और पद खाली हो गया है. मंत्रिमंडल में कुल चार पद खाली हैं. बागेश्वर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के बाद इसकी संभावना प्रबल है. मुख्यमंत्री ने इस संभावना से इंकार नहीं किया है.

आपको बता दें कि कर्नाटक विधानसभा के लिए 10 मई को मतदान होना है. 13 मई को वहां चुनाव परिणाम भी घोषित हो जाएंगे. 15 मई तक भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व भी कर्नाटक चुनाव के प्रचार की व्यस्तता से मुक्त हो जाएगा. माना जा रहा है कि इसके बाद मुख्यमंत्री केंद्रीय नेताओं से दायित्वों और मंत्रिमंडल विस्तार के संबंध में चर्चा कर सकते हैं.

मंत्रिमंडल विस्तार के लिए क्षेत्रीय व जातीय समीकरणों के हिसाब से सरकार और संगठन के स्तर पर होमवर्क शुरू हो जाएगा और इसी हिसाब से मंत्रीपदों को भरा जाएगा. मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने वाले विधायकों की वरिष्ठता, अनुभव के साथ जातीय समीकरणों का भी खास ख्याल रखा जाना है.

आपको बता दें कि धामी मंत्रिमंडल में अभी टिहरी, देहरादून, ऊधमसिंह नगर, अल्मोड़ा, पौड़ी व चंपावत जिले का प्रतिनिधित्व है. हरिद्वार, नैनीताल, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिलों का कैबिनेट में प्रतिनिधित्व नहीं हैं. सांगठनिक जिम्मेदारी के हिसाब से चमोली जिले से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट बड़े चेहरे के तौर पर हैं. नए मंत्रिमंडल विस्तार में हरिद्वार, पिथौरागढ़ और नैनीताल जिले को प्रतिनिधित्व दिए जाने की संभावनाएं हैं.

सीएम धामी इस साल होने वाले निकायों के चुनाव और 2024 लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर ही मंत्रिमंडल के लिए नए चेहरों को चुनेंगे. पूर्व कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास अनुसूचित जाति (एससी) वर्ग से थे. उनकी जगह पार्टी एससी चेहरे या एससी महिला चेहरे से भर सकती है. इसी तरह हरिद्वार जिले से ब्राह्मण या ओबीसी चेहरे को जगह देने पर विचार हो सकता है. नैनीताल और पिथौरागढ़ जिले में दो पूर्व कैबिनेट मंत्री के रूप में अनुभवी चेहरे हैं.

बहरहाल, कैबिनेट विस्तार के साथ ही मुख्यमंत्री दायित्व का भी आवंटन कर सकते हैं. दायित्वों की सूची भी केंद्रीय नेतृत्व की ओर से फाइनल होनी है. माना जा रहा है कि 15 मई के बाद प्रदेश सरकार में दायित्व का आवंटन हो सकता है. मुख्यमंत्री ने भी इसके संकेत दिए हैं.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का कहना है कि कर्नाटक चुनाव के बाद कैबिनेट विस्तार के संबंध में केंद्रीय नेताओं के साथ मंत्रणा होगी. अभी मुख्यमंत्री की केंद्रीय नेताओं से चर्चा हुई है. कर्नाटक चुनाव के नतीजे 15 मई तक आ जाएंगे. इसके बाद कैबिनेट विस्तार पर चर्चा होगी.

मुख्य समाचार

मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

Topics

More

    राष्ट्रीय खेलों से खिला होटल इंडस्ट्री का चेहरा

    राष्ट्रीय खेलों से खेल विकास की प्रबल संभावनाओं के...

    मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

    लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

    Related Articles