उत्‍तराखंड

देहरादून: सुनिधि चौहान ने एसजीआरआर विवि में बिखेरा सुरों का जादू, छात्र जमकर गीतों पर झूमे

Advertisement

श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के वार्षिक फैस्ट जैनिथ-2024 में बॉलीवुड की प्रसिद्ध गायिका सुनिधि चौहान की गीतों का महान आकर्षण था। छात्र-छात्राओं ने उनके गानों पर नाचते हुए, कार्यक्रम को रंगीन बनाया।

इस महोत्सव के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर और विवि की ब्रांड एंबेसडर स्नेह राणा को विवि की ओर से सम्मानित किया गया। सुनिधि चौहान के गीतों की शक्तिशाली प्रस्तुति ने हजारों छात्र-छात्राओं को उनके आकर्षण में मग्न कर दिया। उनकी आवाज ने उन्हें गीतों की जादूगरी दुनिया में खींच लिया।

 गायिका सुनिधि चौहान ने अपने सुपरहिट गीतों की प्रस्तुति से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान उन्होंने अपने अनुभव साझा करने के साथ छात्रों से बात भी की। वहीं शीला की जवानी जैसे लोकप्रिय आइटम नंबर पर छात्रों ने जमकर सीटी मारी।

फैस्ट के दौरान खचाखच भरे मैदान में युवाओं ने जमकर लुत्फ उठाया। इस दौरान जगह-जगह छात्र संगीत की धुन पर मदहोश होकर नाचते-गाते और थिरकते नजर आए। सुनिधि चौहान अब तक दो हजार से ज्यादा गानों में अपनी आवाज दे चुकी हैं।

Exit mobile version