उत्‍तराखंड

देहरादून: मसूरी में हुई बारिश, डेढ़ घंटे बंद रहा गंगोत्री हाईवे, दो जिलों में ऑरेंज अलर्ट

देहरादून और मसूरी में दिन की शुरुआत रिमझिम बारिश से हुई, जिससे मौसम और भी खुशनुमा हो गया। मसूरी में बारिश के बाद चारों ओर घना कोहरा फैल गया, जिससे दृश्यता कम हो गई।

इसके बावजूद, पर्यटकों ने इस सुहावने मौसम का भरपूर आनंद लिया और प्राकृतिक सौंदर्य का लुत्फ उठाया। बारिश और कोहरे ने मिलकर इन हिल स्टेशनों की खूबसूरती में चार चांद लगा दिए।

आज तेज बारिश की संभावना बनी हुई है। चमोली और बागेश्वर जिलों के कुछ इलाकों में भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही, देहरादून, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी, पिथौरागढ़, नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर जिलों में कहीं-कहीं तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों में भी कई दौर की तेज बारिश होने की आशंका व्यक्त की गई है।

Exit mobile version