उत्‍तराखंड

देहरादून:तीन लाख करोड़ के एमओयू, 44 हजार करोड़ से ज्यादा धरातल पर उतरे

0

प्रदेश के दूसरे वैश्विक निवेशक सम्मेलन से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि तीन लाख करोड़ से ऊपर के एमओयू विभिन्न उद्योगपतियों के साथ हो चुके हैं, जिनमें से 44 हजार करोड़ से ऊपर की ग्राउंडिंग यानी धरातल पर आ गए हैं। उन्होंने कहा कि सम्मेलन के बाद वह लगातार इसकी समीक्षा व निगरानी करेंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा उद्योग स्थापित हों। प्रदेश की समृद्धि हो। युवाओं को अपने राज्य में ही रोजगार मिले।

एफआरआई में आयोजन स्थल का निरीक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि 2018 के निवेशक सम्मेलन से सीख लेते हुए ही उन्होंने और बेहतर करने का प्रयास किया है।

वैश्विक निवेशक सम्मेलन के लिए प्रदेश सरकार ने निवेश के लिए अलग-अलग क्षेत्रों में प्राथमिकता दी है। इसमें पर्यटन एवं वेलनेस, आयुष, स्वास्थ्य एवं शिक्षा, कृषि एवं बागवानी, विनिर्माण, ऊर्जा, अवस्थापना, लॉजिस्टिक और आईटी शामिल हैं। अब तक सरकार तीन लाख करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव पर करार कर चुकी है। सेवा क्षेत्र के साथ विनिर्माण उद्योगों में निवेश से राज्य में रोजगार के नये अवसर भी मिलेंगे।

Exit mobile version