Dehradun: साथियों संग घूमने गया युवक टोंस नदी डूबा, पानी में 20 फीट गहराई से बरामद किया गया शव

देहरादून के राजपुर क्षेत्र में साथियों संग घूमने गए युवक की टोंस नदी में नहाते वक्त डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक का शव पानी में 20 फीट गहराई से बरामद किया गया।

इसी के साथ युवक देहरादून में पीएनबी हाउसिंग कंपनी का कर्मचारी था। शव का शुक्रवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

इसी के साथ आपको बता दे कि घटना जोहड़ी गांव के पास की है। जहां एसओ राजपुर जितेंद्र चौहान ने बताया कि बृहस्पतिवार शाम करीब छह बजे सूचना मिली कि एक युवक टोंस नदी में डूब गया है। पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां पर उसके दोस्त मौजूद थे।
हालांकि उन्होंने युवक का नाम विनोद लाल पुत्र भरपुरी लाल निवासी खपरौली खोला, कीर्तिनगर टिहरी गढ़वाल बताया। युवकों ने बताया कि वह यहां पर घूमने आए थे। इस बीच अन्य दोस्तों के साथ विनोद लाल नदी में नहाने चला गया। अचानक वह नदी में ओझल हो गया।

इसके बाद पुलिस ने एसडीआरएफ को सूचना दी। एसडीआरएफ की टीम भी युवक को तलाश नहीं पाई। इसके बाद ऋषिकेश के ढालवाला से डीप डाइविंग टीम को बुलाया गया। रात करीब 10 बजे तक टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया।
हालांकि एसओ ने बताया कि जिस जगह पर घटना हुई वहां लोहे के एंगल थे और पानी भी गंदा था। ऐसे में एसडीआरएफ की इस टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी। देर रात शव को बरामद कर लिया गया।

मुख्य समाचार

नाम बदलने से नहीं वाला प्रदेश का कोई भला: हरीश रावत

देहरादून| उत्तराखंड में 15 जगहों और दो सड़कों के...

Topics

More

    नाम बदलने से नहीं वाला प्रदेश का कोई भला: हरीश रावत

    देहरादून| उत्तराखंड में 15 जगहों और दो सड़कों के...

    राजस्थान के बवेर में नाइट्रोजन गैस लीक से एक की मौत, 40 लोग प्रभावित

    राजस्थान के बवेर में स्थित एक फैक्ट्री में नाइट्रोजन...

    Related Articles