उत्‍तराखंड

देहरादून: सोना में 440.0 रुपये तो चांदी में 210.0 रुपये का गिराव

0

देहरादून में 10 ग्राम सोना 440.0 रुपये की गिरावट के साथ 48,310.0 रुपये प्रति हो गया है. 25 अगस्त को भाव 48,750.0 रुपये पर बंद हुआ था. वहीं चांदी 210.0 रुपये गिर कर गया है. पिछला बंद भाव 65,000.0 रुपये प्रति किलोग्राम का था.

भारत अपनी खपत का अधिकतर सोना विदेशों से आयात करता है. सालभर में करीब 800-900 टन सोने का आयात किया जाता है. इसलिए वैश्विक गतिविधियों और डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमतों में उतार चढ़ाव का असर सोने-चांदी की कीमतों पर पड़ता है. भारत दुनिया का सबसे बड़ा सोना आयातक है. आभूषण उद्योग की मांग पूरा करने के लिए बड़ी मात्रा में सोना विदेशों से मंगाया जाता है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version