राजधानी देहरादून मसूरी मार्ग पर ट्रैफिक रुकवाकर शराब पीने और उत्तराखंड पुलिस ललकारने मामले में फरार चल रहे ईनामी यूट्यूबर बॉबी कटारिया की अग्रिम जमानत देहरादून कोर्ट ने खारिज कर दी है. ऐसे में अब देहरादून पुलिस बॉबी कटारिया की गिरफ्तारी को और तेज करने की दिशा में कुर्की की कार्रवाई में जुटी है.
बॉबी कटारिया के वकील ने देहरादून कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका लगाई गई थी, जो खारिज हो गई है. उत्तराखंड पुलिस बॉबी कटारिया की तलाश में उसके दिल्ली, हरियाणा और चंडीगढ़ जैसे कई ठिकानों में दबिश दे चुकी है, लेकिन उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.
जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने भी स्पाइस जेट फ्लाइट में सिगरेट पीने का वीडियो वायरल मामले में एफआईआर दर्ज कर बॉबी कटारिया के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया है.
देहरादून पुलिस फरार चल रहे बॉबी कटारिया पर 25 हजार का इनाम पहले ही घोषित कर चुकी हैं. अब कोर्ट में धारा 82-83 के तहत कुर्की की तैयारी चल रही है. एसपी सिटी सरिता डोबाल के अनुसार निर्धारित समय और दबिशों के बाद प्रक्रिया तहत ही कुर्की के लिए वारंट लिया जायेगा.