उत्तराखंड कैबिनेट बैठक के फैसले: कर्मचारियों को वेतन बढ़ोतरी की सौगात, जानिये और भी फैसले

आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक संपन्न हुई. इस दौरान कैबिनेट ने कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गये. कैबिनेट के फैसले से उपनल कर्मचारियों के वेतन बढ़ोतरी के प्रस्ताव पर मुहर लग गयी.

शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि “कर्मचारी लंबे समय से वेतन बढ़ोतरी की मांग कर रहे थे. सरकार ने फैसला लिया है कि जिन कर्मचारियों की नौकरी 10 साल की है उनके दो हजार रुपये और 10 साल से अधिक नौकरी वाले कर्मचारियों के वेतन में तीन हजार रुपये की बढ़ोतरी की जाएगी. साथ ही एक निश्चित बढ़ोतरी हर साल की जाएगी. वहीं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मामले में सीएम को अधिकृत किया गया. वे ही उनके मानदेय बढ़ोतरी पर निर्णय लेंगे.”

इसके अलावा ये फैसले भी लिए गये कि

  • आशा कार्यकर्ताओं के मानदेय में 1000 और प्रोत्साहन राशि में 500 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. आशाओं को हर महीने 6500 रुपये मानदेय दिया जायेगा.
  • सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं के भाड़े का भुगतान तत्काल किया जाएगा.
  • सीएम की घोषणा के तहत सोमेश्वर अस्पताल में 100 बेड ओर बढ़ाया जाएगा.
  • विधायक निधि से प्रशासनिक मद अब 1 फीसदी कर दिया गया.
  • उत्तराखंड मोटर यान कराधान में संशोधन किया गया. उत्तराखंड में वाहनों पर यूपी की तरह टैक्स लगेगा. दूसरे राज्य के वाहनों को यहां आने पर अब ज्यादा टैक्स देना होगा.
  • खरीफ सत्र के लिए धान की खरीद नीति तय की गई है. कॉमन धान का मूल्य 1940 और धान ग्रेड ए का मूल्य 1960 रुपये निर्धारित.
  • चमोली के जोशीमठ में तोक की जमीन का म्युटेशन आईटीबीपी को होगा.
  • ग्राम प्रधानों का मानदेय 1500 से बढ़कर 3500 रुपये कर दिया गया.
  • राज्य में 500 पंचायत भवनों को बनाने के लिए 20 करोड़ की मंजूरी.
  • राज्य आपदा एवं पुनर्वास विभाग में 331 पदों को बढ़ाकर 333 किया गया है.अनुपयोगी पदों को हटाकर नए पद सृजित किए गए हैं.
  • माध्यमिक में 159015, उच्च शिक्षा में 1 लाख 5 हजार छात्र-छात्राओं को टेबलेट देगी सरकार. इसके लिए सचिव विद्यालयी शिक्षा की अध्यक्षता में कमेटी बनाई गई है.
  • हाई कोर्ट के आदेश पर अधीनस्थ न्यायालयों में आशुलिपिक/स्टेनोग्राफर के 65 पद आउटसोर्स से भरे जाएंगे. जिन पर 1.90 करोड़ का सालाना खर्च होगा। वहीं, वैयक्तिक सहायक के 65 पद भी भरे जाएंगे.
  • अधीनस्थ न्यायालय में कार्यरत अधिकारियों के घरों में काम के लिए 246 आउटसोर्सिंग भर्ती होंगे.
  • स्वास्थ्य विभाग की स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं स्वास्थ्य पर्यवेक्षक नियमावली का प्रख्यापन.
  • दून मेडिकल कॉलेज की बर्न यूनिट के लिए 35 अस्थायी पदों पर भर्ती होगी.
  • यूजीसी 2018 के तहत करियर एडवांसमेंट योजना के संशोधन को पारित किया गया. 
  • चिकित्सा शिक्षा विभाग की दो सेवा नियमावलियों पर लगी मुहर.
  • गलवानिया इस्पात उद्योग का 1 करोड़ 13 लाख 97 हजार का बिजली विलंब शुल्क माफ किया गया. 

मुख्य समाचार

मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

Topics

More

    राष्ट्रीय खेलों से खिला होटल इंडस्ट्री का चेहरा

    राष्ट्रीय खेलों से खेल विकास की प्रबल संभावनाओं के...

    मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

    लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

    Related Articles