कुमाऊं अल्‍मोड़ा

उत्तरकाशी हिमस्खलन: अल्मोड़ा ब्रेकिंग, लापता पर्वतारोही अजय बिष्ट का शव बरामद

इस समय अल्मोड़ा से एक बड़ी दुखद खबर सामने आ रही है. नगर के लापता पर्वतारोही अजय बिष्ट का शव बरामद हो गया है. बीते दिनों द्रोपदी डांडा में हुए हिमस्खलन की चपेट में आने वाले 28 लोगों में अल्मोड़ा के अजय भी शामिल थे.

उत्तरकाशी के द्रोपदी डांडा में हुए हिमस्खलन की चपेट में आने से अल्मोड़ा निवासी अजय बिष्ट का शव बरामद हो गया है. उत्तरकाशी में चार पर्वतारोहियों के शवों कि पुष्टि हुई है. जिसमें सविता कंसवाल, नौमी रावत, अजय बिष्ट, शिवम केंथोला का शव जिला अस्पताल पहुंचा है.

बताया जा रहा है कि 32 वर्षीय अजय लंबे समय से पर्वतारोहण में रुचि रखते हैं. अजय को शरू से ही पर्वतारोहण का शौकीन रहा है और वह अल्मोड़ा के ही कसार देवी क्षेत्र मे कैफ़े भी चलाते थे. अजय के पिता का अल्मोड़ा शहर मे नागराज होटल है. 32 वर्षीय अजय की इसी साल अप्रैल में शादी हुई थी.

Exit mobile version