कोरोना के साथ अब डेंगू का भी खतरा: देहरादून में 12 जगह पर मिला डेंगू का लार्वा

राजधानी देहरादून में कोरोना के साथ साथ डेंगू का भी खतरा मंडराने लगा है. जिले में 12 जगहों पर डेंगू का लार्वा मिला है.

वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अविनाश खन्ना ने बताया कि बुधवार को इंस्पेक्टर राजवीर चौहान, मनीश दढियाल और राजेश पंवार अपनी टीमों के साथ शहर के अलग-अलग हिस्सों में निकले थे. उन्होंने सहस्रधारा रोड, इनामुल्ला बिल्डिंग, राजपुर रोड आदि पर चेकिंग की. डॉ. खन्ना ने बताया कि राजवीर चौहान की टीम को छह जगहों पर डेंगू का लार्वा मिला था.

उन्होंने बताया कि ज्यादातर लार्वा दुकानों के बाहर टंगे हुए त्रिपाल में ठहरे पानी में मिला. इसके लिए दुकानदारों के चालान किए गए हैं. इसके साथ ही उन्हें चेतावनी भी दी गई है कि रात में जाते समय त्रिपाल को हटाकर जाएं ताकि इसमें पानी न ठहरे. इसके अलावा मनीष और राजेश पंवार की टीम ने दो-दो जगहों पर डेंगू का लार्वा मिलने पर पांच-पांच सौ रुपये के चालान किए. उन्होंने बताया कि अब तक 12 जगहों पर लोगों के चालान किए गए हैं.

मुख्य समाचार

दिल्ली क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, एक करोड़ रुपए के सिरप और गोलियां जब्त

दिल्ली क्राइम ब्रांच ने ड्रग्स माफियों के खिलाफ आज...

अरविंद केजरीवाल को निकाला जा सकता है एनडीएमसी से, क्या सच में ऐसा है नियम!

दिल्ली की कंपकंपाती सर्दी में सियासत गरमा गई है....

Topics

    More

    Related Articles