उत्तराखंड: अब रुड़की मे रची गई ट्रेन को दुर्घटनाग्रस्‍त करने की साजिश, ट्रैक पर मिला एलपीजी सिलेंडर

रुड़की| इन दिनों भारतीय रेल और उसकी यात्रियों की सुरक्षा के साथ लातार खिलवाड़ हो रहा है और ये घटनाएं दिन पर दिन बढ़ती जा रही हैं. अब उत्तराखंड के रुड़की में भी ट्रेन को दुर्घटनाग्रस्‍त करने की साजिश रची गई है. यहां ट्रैक पर एलपीजी सिलेंडर पाया गया है. पुलिस यह पता लगने में जुटी है कि यह साजिशन किया गया है या इसकी कोई ओर वजह है. गंभीर बात ये भी है कि जहां ये सिेलेंडर ट्रैक पर पाया गया, उसकी एक तरफ पूरा आर्मी कैंट है.

उत्तराखंड के रूड़की में रेलवे ट्रैक पर एलपीजी सिलेंडर पाए जाने की घटना ने एक बार फ‍िर रेलवे और उसकी सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. मामला उस समय सामने आया जब एक मालगाड़ी के लोको पायलट ने रेलवे अधिकारियों को सूचित किया कि लंढौरा और धंधेरा स्टेशनों के बीच ट्रैक पर एक एलपीजी सिलेंडर पड़ा हुआ है.

सुबह 6:35 बजे मालगाड़ी (बीसीएनएचएल/32849) के लोको पायलट ने रुड़की स्टेशन मास्टर को सूचित किया कि लंढौरा और धंधेरा स्टेशनों के बीच ट्रैक पर एलपीजी सिलेंडर रखा गया है. यह घटना धंधेरा स्टेशन से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर हुई.

पॉइंट्समैन ने मौके पर पहुंचकर सिलेंडर की जांच की और पाया कि सिलेंडर पूरी तरह से खाली था. बाद में इसे स्टेशन मास्टर की निगरानी में रख दिया गया.

मुख्य समाचार

पीएम मोदी ने स्टालिन सरकार पर साधा निशाना, ‘तमिल भाषा पर गर्व तो हस्ताक्षर अंग्रेजी में क्यों!

प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के रामेश्वरम में...

Topics

More

    Related Articles