उत्‍तराखंड

जोशीमठ में भारी नुकसान के बाद कर्णप्रयाग में भी मकानों में दरारें, खाली कराए सभी भवन

0
फोटो साभार -ANI

उत्तराखंड में प्राकृतिक आपदा थमने का नाम नहीं ले रही है. जोशीमठ में भारी नुकसान के बाद चमोली जिले के कर्णप्रयाग में भी आपदा ने अपना विकराल रूप दिखाने शुरू कर दिया है. हालांकि जोशीमठ में जमीन धंसाव के साथ ही कर्णप्रयाग में भी मकानों में दरारें देखी जा रही थीं, लेकिन अब दरारों वाले मकानों की संख्या बढ़ती जा रही है.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक चमोली जिले के कर्णप्रयाग तहसील प्रशासन की संयुक्त टीम ने बद्रीनाथ हाईवे के पास स्थित आईटीआई क्षेत्र के बहुगुणा नगर और सब्जी मंडी के ऊपरी हिस्से में भू-धंसाव से दरके भवनों का निरीक्षण किया. हालांकि यहां कई बार टीमों ने पहुंच कर निरीक्षण किया है.

जानकारी के अनुसार मौके पर निरीक्षण के बाद तहसील प्रशासन को मौके पर 25 घरों में बड़ी दरारें मिली हैं, जिनमें से 8 घर बेहद असुरक्षित स्थिति में पाए गए हैं.

प्रशासन ने इन 8 इमारतों को असुरक्षित घोषित कर दिया है. इसके साथ ही प्रभावित परिवारों ने अपने-अपने भवन खाली कर दिए हैं. सभी को कर्णप्रयाग नगर पालिका के रैन बसेरों में स्थानांतरित कर दिया गया.





NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version