चमोली। उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है.और अगर बात की जाये चमोली की तो कोरोना ने वहां भी आपने पैर पसार लिए है.
आज सबसे अधिक गौचर में 19 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुयी है.
जिले में सोमवार को कोरोना के 41 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2091 हो गयी है.
हलाकि इसमें से 1715 लोग संक्रमण से ठीक होकर आपने आपने घरो को लौट चुके है.