उत्‍तराखंड

लोकसभा चुनाव 2024: कांग्रेस ने जारी की दूसरी लिस्ट, उत्तराखंड की तीन सीटों पर इन नामों लगी मुहर

सांकेतिक फोटो
Advertisement

देहरादून| मंगलवार को लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने मंगलवार को उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. दूसरी लिस्ट में 43 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं.

जिसमें उत्तराखंड की लोकसभा तीन सीटों के लिए भी प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं.. कांग्रेस ने अल्मोड़ा, टिहरी और पौड़ी गढ़वाल से उम्मीदवारों की घोषणा की गई है.

कांग्रेस ने टिहरी से जोत सिंह गुनसोला को प्रत्याशी बनाया गया है. पौड़ी गढ़वाल से गणेश गोदियाल को उम्मीदवार बनाया है. जबकि अल्मोड़ा से पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा को प्रत्याशी बनाया गया है.


Exit mobile version