केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिले सीएम धामी, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार देर रात दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को आज से शुरू हो रही कांवड़ यात्रा से जुड़ी तैयारियों और जोशीमठ में किए जा रहे पुनर्वास कार्यों की जानकारी दी.

उत्तराखंड में UCC को लागू करने की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. माना जा रहा है कि उत्तराखंड पहला राज्य बन सकता है जहां समान नागरिक सहिंता (UCC) लागू हो जाए. इस कानून के लिए एक ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है. इस सबके बीच सोमवार देर रात उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात को भी इससे जोड़कर देखा जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री धामी की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से उत्तराखंड में समान नागरिक सहिंता को लेकर भी चर्चा हुई. हालांकि अभी तक बैठक में यूसीसी को हुई चर्चा को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के विधानसभा चुनाव के दौरान कहा था कि उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड को लागू करेंगे. इसके बाद एक कमेटी बनाई गई. रिटायर्ड जज रंजन प्रसाद देसाई को इसका अध्यक्ष बनाया गया था. कमेटी ने उत्तराखंड के लोगों से सुझाव मांगे. सरकारी और गैर-सरकारी संगठनों से भी सुझाव मांगे गए थे. कमेटी ने एक ऑनलाइन पोर्टल बनाकर भी सुझाव मांगे थे. कमेटी को करीब 20 लाख सुझाव मिले थे.

क्या है यूनिफॉर्म सिविल कोड?

यूनिफॉर्म सिविल कोड का सीधा अर्थ एक देश-एक कानून है. अभी शादी, तलाक, गोद लेने के नियम, उत्तराधिकारी, संपत्तियों से जुड़े मामलों के लिए सभी धर्मों में अलग-अलग कानून हैं. समान नागरिक संहिता आती है तो फिर सभी के लिए एक ही कानून होगा, फिर चाहे वो किसी भी धर्म या जाति का ही क्यों न हो.





















मुख्य समाचार

उत्तराखंड में जनवरी 2025 से लागू होगी समान नागरिक संहिता: सीएम धामी

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि उत्तराखंड...

दिल्ली: एजजी वी के सक्सेना ने सीएम आतिशी को लिखा पत्र, किया ये आग्रह

दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने मुख्यमंत्री आतिशी...

Topics

More

    दिल्ली: एजजी वी के सक्सेना ने सीएम आतिशी को लिखा पत्र, किया ये आग्रह

    दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने मुख्यमंत्री आतिशी...

    Ind Vs Aus: वर्षा बाधित तीसरा टेस्ट ड्रा, सीरीज 1-1 की बराबरी पर

    ब्रिसबेन|... भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्षा बाधित तीसरा...

    Related Articles