उत्‍तराखंड

प्रदेश में नकल विरोधी कानून लागू होने पर चम्पावत में सीएम धामी का किया गया अभिनन्दन

0

सीएम पुष्कर सिंह धामी और सांसद अजय टम्टा भी रैली में हुए शामिल, खुली जीप में बैठकर किया जनता का अभिवादन. राज्य सरकार द्वारा नकल विरोधी कानून बनाए जाने पर शुक्रवार को चंपावत जिला मुख्यालय में सीएम के सम्मान में अभिनंदन रैली आयोजित की गई.

रैली में बड़ी संख्या में युवा एवं अन्य लोग शामिल हुए. स्थानीय जीआइसी चौक से गोरलचौड़ मैदान तक निकली आभार रैली में सीएम और सांसद अजय टम्टा भी शामिल हुए. उन्होंने खुली जीप में रैली के साथ चलकर जनता का अभिवादन किया.

रैली को लेकर लोगों में काफी उत्साह नजर आया. कलेक्ट्रेट में अधिकारियों की बैठक लेने के बाद सीएम सीधे जीआईसी चौक पहुंचे जहां युवाओं एवं कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. सीएम ने आम जनता का आभार जताते हुए कहा कि उत्तराखंड सरकार ने ऐसा नकल विरोधी कानून बनाया है जिसकी पूरे देश में चर्चा हो रही है इस कानून से प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने वाले युवाओं का भविष्य सुरक्षित हो गया है.

अब कोई भी नकल माफिया युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं कर पाएगा. इस अवसर पर महिलाओं ने भी सीएम के समर्थन में नारे लगाए उनका कहना था कि सीएम ने सख्त कानून बनाकर उनके बच्चों का भविष्य सुरक्षित किया है. इसी कारण वे सीएम को नकल विरोधी कानून लागू करने के लिए बधाई देने रैली में शामिल हुई हैं.

रैली में जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय, बाराकोट की ब्लाक प्रमुख विनीता फर्त्याल चंपावत की ब्लाक प्रमुख रेखा देवी, भाजपा जिलाध्यक्ष निर्मल मेहरा, नगर पालिका अध्यक्ष विजय वर्मा, लोहाघाट पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा, श्याम नारायण पांडेय, शंकर खाती, पूर्व दर्जा मंत्री हयात सिंह मेहरा, पूर्व चेयरमैन प्रकाश तिवारी, गोविंद सामंत, भाजयुमो जिलाध्यक्ष गौरव पांडेय, सहित सैकड़ों की संख्या में युवा एवं भाजपा कार्यकर्ता व अन्य लोग मौजूद रहे.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version