उत्‍तराखंड

सीएम धामी के निर्देश, फरवरी 2024 तक पूरा करें सैन्य धाम निर्माण का कार्य

सीएम धामी
Advertisement

देहरादून के गुनियाल गांव में निर्माणाधीन सैन्य धाम के निर्माण कार्यों की प्रगति की रविवार सीएम पुष्कर सिंह धामी ने समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने प्रबंध निदेशक उत्तराखंड पेयजल निगम रणवीर सिंह चौहान को निर्देश दिए कि फरवरी 2024 तक योजना को पूरा कर लिया जाए.

सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड सैनिक बाहुल्य प्रदेश है. इस लिहाज से देहरादून के गुनियाल गांव में बन रहा सैन्य धाम उत्तराखंड के लिए महत्वपूर्ण योजना है. सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड प्रदेश सैनिकों की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण प्रदेश है.

सीएम धामी ने सैनिक कल्याण विभाग को निर्देश दिए गये कि योजना माह फरवरी-2024 तक पूर्ण कराया जाये, जिस हेतु आवश्यक धनराशि कार्यदायी संस्था उत्तराखण्ड पेयजल निगम को शीघ्रातिशीघ्र उपलब्ध कराई जाए.

Exit mobile version