उत्‍तराखंड

सीएम धामी ने दी प्रदेशवासियों को लोकपर्व हरेला की शुभकामना

0
सीएम धामी

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को हरेला पर्व की शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा कि पर्यावरण को समर्पित लोक पर्व ‘‘हरेला‘‘ उत्तराखण्ड की सांस्कृतिक परम्परा का प्रतीक है.

यह पर्व हमें सम्पन्नता, हरियाली और पर्यावरण संरक्षण का भी सन्देश देता है. पर्यावरण संरक्षण तथा प्रकृति को महत्व देने की हमारी परम्परा रही है.

सीएम ने कहा कि हरेला सुख-समृद्धि व जागरूकता का भी प्रतीक है. हमारी आने वाली पीढ़ी को शुद्ध वातावरण मिल सके इसके लिए सबको वृक्षारोपण व पर्यावरण संरक्षण के प्रति ध्यान देना होगा.

ग्लोबल वार्मिंग की समस्या से आज दुनिया भर के देश चिंतित हैं. यह पर्व ग्लोबल वार्मिंग के खिलाफ लड़ने का भी संदेश देता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें व्यापक स्तर पर वृक्षारोपण के साथ उनके संरक्षण के प्रति भी ध्यान देना होगा.

Exit mobile version