उत्‍तराखंड

आज नई शिक्षा नीति का शुभारंभ करेंगे सीएम धामी, नई नीति लागू करने वाला पहला राज्य बनेगा उत्तराखंड

सीएम धामी

उत्तराखंड में आज से नई शिक्षा नीति लागू हो जाएगी. इसी तरह उत्तराखंड नई शिक्षा नीति को लागू करने वाला देश का पहला राज्य बनेगा. शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि इसके तहत कक्षाएं प्री प्राइमरी से ही शुरू होंगी.

प्री प्राइमरी कक्षाओं को विभाग ने बाल वाटिका नाम दिया है. शिक्षा महानिदेशालय में सीएम पुष्कर सिंह धामी बाल वाटिकाओं का उद्घाटन कर नई शिक्षा नीति (एनईपी) का शुभारंभ करेंगे.

शिक्षा मंत्री ने कहा कि पहले चरण में प्राथमिक स्कूलों में चल रहे पांच हजार आंगनबाड़ी केन्द्रों में बाल वाटिकाओं का संचालन शुरू होगा.

Exit mobile version