podcast

सीएम धामी 29 अक्टूबर को करेंगे ‘रन फॉर यूनिटी’ क्रॉस कन्ट्री दौड़ का शुभारम्भ

Advertisement

लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती 31 अक्टूबर को देशभर में पूरे उत्साह के साथ राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में आयोजित की जाती है. इस अवसर पर राष्ट्रीय एकता के सन्देश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए महिला एवं पुरुष ओपन ’’रन फॉर यूनिटी’’ का भी आयोजन किया जाता रहा है. 31 अक्टूबर को दीपावली पर्व को ध्यान में रखते हुए यह कार्यक्रम प्रदेश में अब 31 अक्टूबर के स्थान पर 29 अक्टूबर को आयोजित किया जायेगा.

इस संबंध में सचिव सामान्य प्रशासन विभाग दीपेन्द्र कुमार चौधरी द्वारा गृह मंत्रालय भारत सरकार की अपेक्षानुसार सभी प्रमुख सचिव, सचिवों, पुलिस महानिदेशक, मण्डलायुक्तों, जिलाधिकारियों एवं विभागाध्यक्षों आदि को प्रेषित पत्र में इससे संबंधित दिशा निर्देश जारी किये गये हैं.

29 अक्टूबर को आयोजित होने वाले ’’रन फॉर यूनिटी’’ के आयोजन से संबंधित प्रस्तावित कार्यक्रमानुसार सीएम पुष्कर सिंह धामी 29 अक्टूबर को प्रातः 7ः20 बजे क्रॉस कन्ट्री दौड़ को हरी झण्डी दिखाकर पवेलियन ग्राउंड देहरादून से दौड़ का शुभारम्भ करेंगे.

खेल विभाग द्वारा आयोजित इस आयोजन में खेल मंत्री रेखा आर्य, विधायक खजान दास, प्रमुख सचिव खेल सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे. मुख्यमंत्री द्वारा विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार भी वितरित किये जायेंगे.

Exit mobile version